बुरहानपुर : बुरहानपुर जिले में विगत 15 से अधिक वर्षों से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्य करने वाले संविदा कर्मचारियों की हड़ताल 14वे दिन भी जारी रही। हड़ताल के 14वे दिन संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने हड़ताल स्थल पर ही दाल और चावल की खिचड़ी बनाई और सभी ने खाई।
संघ की सदस्य संजू घरडे ने बताया कि आधे वेतन में संविदा कर्मचारियों की केवल दाल चावल की खिचड़ी ही पक सकती है।हम सभी खिचड़ी खाने को मजबूर है। दिन रात काम करने के बाद अच्छा खाने की इच्छा होने के बावजूद कम वेतन से मनपसन्द खाना नही बना पाते है। वेतन मिलने के 15 ही दिन में पूरा वेतन परिवार की जरूरतों, बच्चों की स्कूल फीस और ड्यूटी के आने जाने में ही खत्म हो जाता है।
संविदा कर्मचारियों की जायज मांगो को लेकर स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने बयान दिया है कि जल्द संविदा प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठक आयोजित कर हल निकाला जाएगा और हड़ताल को समाप्त किया जायेगा।