होम / बुरहानपुर: 25 एकड़ से अधिक जंगल जलकर हुआ खाक, वनविभाग ने 90% वन जलने की जताई संभावना

बुरहानपुर: 25 एकड़ से अधिक जंगल जलकर हुआ खाक, वनविभाग ने 90% वन जलने की जताई संभावना

• LAST UPDATED : April 9, 2023

बता दें कि बुरहानपुर जिले के घनश्यामपूरा के जंगलों में आग लग गई है। जिसके कारण करीब 25 एकड़ से अधिक में किया गया वृक्षारोपण सहित जंगल पूरी तरह जलकर खाक हो गया है। आग ने तेज हवा के कारण खतरनाक रूप ले लिया।

  • बिटगार्ड की टीम ने बुझाई आग
  • जांच में जुटी पुलिस

बिटगार्ड की टीम ने बुझाई आग

आग लगने के बाद गांव के रहने वाले गोविंद पवार ने बताया वन विभाग को सूचना दी थी। जिसके बाद बिटगार्ड नरेंद्र धाकड़ अपने टीम के साथ जंगल में पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश में लग गये। हालांकि उनकी टीम ने ग्रामीणों के साथ मिलकर लगभग 50% आग पर काबू कर लिया था। लेकिन तेज हवा के कारण आग ने भीषण रूप ले लिया और जंगल मे किए गए वृक्षारोपण सहित पेड़ जलकर राख हो गये।

जांच में जुटी पुलिस

इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि इस घटना में लगभग 90% पेड-पौधे जलकर खाक हो गए है। हांलाकि कीसी वयक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। वन विभाग पंचनामा बनाकर आगे की जांच में जुट लगी है।