होम / Burhanpur: सूबेदार राधा यादव ने नेशनल गेम्स में लगाई पदकों की झड़ी, कोलकाता में आयोजित हो रहा है नेशनल गेम्स

Burhanpur: सूबेदार राधा यादव ने नेशनल गेम्स में लगाई पदकों की झड़ी, कोलकाता में आयोजित हो रहा है नेशनल गेम्स

• LAST UPDATED : February 25, 2023

बुरहानपुर: बुरहानपुर पुलिस की सूबेदार राधा यादव ने कोलकाता में आयोजित नेशनल गेम्स में पदकों की झड़ी लगा दी।बुरहानपुर पुलिस का नाम रोशन करते हुए दो सिल्वर, दो कास्य सहित कुल चार पदक जीते । पुलिस अधीक्षक राहुल लोढा ने सूबेदार राधा यादव को सम्मानित किया।

  • बुरहानपुर पुलिस का नाम किया रोशन
  • जीत के साथ ही एशियाड चैंपियनशिप के लिए कर लिया है क्वालीफाई

बुरहानपुर पुलिस का नाम किया रोशन

बुरहानपुर पुलिस की सूबेदार राधा यादव ने एथलेटिक्स जगत में पुलिस विभाग का गौरव बढ़ाया है। कोलकाता में आयोजित नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में चार पदक जीतकर मध्यप्रदेश एवं बुरहानपुर पुलिस का नाम रोशन करते हुए शानदार उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने लॉन्ग जंप, ट्रिपल जंप एवं रिले रेस में 2 सिल्वर व 2 कास्य पदक मिलाकर 4 पदक जीते है। सूबेदार राधा यादव की इस शानदार उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक द्वारा बधाई देते हुए उनका सम्मान किया गया।

जीत के साथ ही एशियाड चैंपियनशिप के लिए कर लिया है क्वालीफाई

मास्टर्स एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा दिनांक 14 फरवरी से 18 फरवरी तक कोलकाता में आयोजित नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में बुरहानपुर पुलिस की सूबेदार राधा यादव ने जोरदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 4400 मीटर रिले रेस में सिल्वर मेडल(सामूहिक), 4400 मीटर रिले रेस में सिल्वर मेडल(व्यक्तिगत), लॉन्ग जंप में 3.96 मीटर की छलांग लगाते हुए कास्य पदक, ट्रिपल जंप इवेंट में 8.25 मीटर की तीन छलांगे लगाते हुए कास्य पदक इस तरह चार मेडल अपने नाम किए। सूबेदार राधा ने इस जीत के साथ ही एशियाड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है।