होम / Burhanpur: विधायक की मुश्किल बढ़ी , विधायक के जाति प्रमाण का मामला एक बार फिर पकड़ा तुल 

Burhanpur: विधायक की मुश्किल बढ़ी , विधायक के जाति प्रमाण का मामला एक बार फिर पकड़ा तुल 

• LAST UPDATED : January 5, 2023

 

बुरहानपुर: बुरहानपुर जिले की नेपानगर विधायक सुमित्रा कासडेकर के जाति प्रमाण का मामला एक बार फिर तुल पकड़ने लगा है, विधायक कासडेकर का जाति प्रमाण पत्र नेपानगर एसडीएम द्वारा जारी किया गया है जिसे पूर्व विधायक मंजू दादू ने भी फर्जी बताया था।  लेकिन बीते दिनों कोर्ट से उन्हे राहत मिल गई थी लेकिन एक बार फिर विधायक की मुश्किल बड़ते नजर आ रही है।  भाजपा से निष्कासित नेता प्रवीण काटकर ने अपने वकील के माध्यम से कलेक्टर से शिकायत दर्ज की है।

बुरहानपुर जिले के नेपानगर विधानसभा विधायक का जाति प्रमाण पत्र नेपानागर से एसडीएम ने जारी किया था जारी किए गए जाति प्रमाण पत्र बनवाने के समय लगाएं गए दस्तावेज सूचना के अधिकार में मांगे गए थे । लेकिन अब तक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए काटकर का आरोप है कि विधायक के जाति प्रमाण पत्र बनवाने संबंधित दस्तावेज या तो नस्ट कर दिए गए है या विधायक के डर से नहीं दिए जा रहे है।  जिसको लेकर अब वे पहले कलेक्टर व न्यायालय की शरण में जाते नजर आ रहे है।

विधानसभा चुनाव से पहले विधायक की मुश्किल बड़ी, इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनावों का होना तय है ऐसे में विधायक के जाति प्रमाण पत्र जारी करते समय दिए गए दस्तावेज नहीं मिलना बड़ा सवाल है। जो आने वाले चुनाव से पहले विधायक को मुश्किलों में डाल सकता है। वहीं प्रशासन की भारी लापरवाही भी यहां देखने को मिलीं रही है सूचना के अधिकार में जानकारी मांगने पर भी दस्तावेज नहीं देना एक बड़ा विषय है पूर्व भाजपा नेता काटकर ने आरोप लगाया है कि दस्तावेज नहीं देना मतलब उन्हे या तो नस्ट कर दिया गया या फिर घुमा दिया गया है जिसकी जांच होनी चाहिए।