दरसअल रविवार-सोमवार की दरमियान सागर गढ़ाकोटा मार्ग पर कोहरे के कारण सवारियों से भरी बस पलट गई है। सानोधा थाना क्षेत्र के गलगल टौरी के पास यह हादसा हुआ है। जिसके चलते इस हादसे में कम से कम 15 से 20 लोग घायल हो गए है। जिन्हें जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
जानकारी मिली है कि सवारियों से भरी यह बस रीवा से इंदौर जा रही थी। इसी दौरान घने कोहरे और तेज शीतलहर के चलते बस के चालक ने बाहर का नजारा दिखना बंद हो गया और बस पलट गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने रात में ही स्लीपर कोच बस में सवार यात्रियों को रेस्क्यू कर बस से बाहर निकाल लिया. जिससे घायलों में 3 से 4 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।