इंदौर में पेट्रोल पंप पर डीजल डलवाते वक्त बस के टैंक में अचानक आग लग गई। जिसके कारण उसका ड्राइवर आग की चपेटे में आ गया। हालांकि कंडक्टर की सूझबूझ से यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
बस हरदा से इंदौर आई थी। जिसके बाद डीजल डलवाने के दौरान यह घटना हुई। जैसे ही बस में आग लगी, कंडक्टर यात्रियों को बस से उतरने को आवाज लगाने लगा। उसके बाद कंडक्टर जलते हुए बस को पेट्रोल पंप से 200 मीटर दूर ले गया। वहां पर बस जलकर पूरी तरह से खाक हो गया। इस दौरान कंडक्टर भी झूलस गया।
पेट्रोल पंप पर जैसे ही बस में आग लगी वैसे ही पेट्रोल पंप में काम करने वाले लोग आग बुझाने की कोशिश करने लगे लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। जिसके तुरंत बाद फायर ब्रिगेड वालों को सूचना दी गई फिर फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग को काबू में किया। पुलिस ने बताया है कि इस घटना में ड्राइवर 40 प्रतिशत तक जल गया है। वहीं कंडक्टर भी आग के लपेटे में आ गया। दोनों को फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…