होम / मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर बटरफ्लाई फेस्टिवल का होगा आयोजन

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर बटरफ्लाई फेस्टिवल का होगा आयोजन

• LAST UPDATED : October 27, 2022

मध्यप्रदेश (madhya pradesh) स्थापना दिवस हर साल एक नवंबर को मनाया जाता है एक नवंबर को मध्यप्रदेश अपना 67 वां स्थापना दिवस मनायेगा। इस खास मौके पर जिले में विभिन्न समारोह आयोजित किए जायेंगे। इसी क्रम में एक जिला एक उत्पाद के तहत सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम द्वारा 1 से 6 नवम्बर तक पनारपानी गार्डन पचमढ़ी एवं परसापानी नर्मदापुरम में बटरफ्लाई फेस्टिवल मनाया जायेगा। कार्यक्रम में जिला प्रशासन द्वारा सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के सहयोग से स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों को बटर फ्लाई सर्वे, रहवास, जीवनचक्र से संबंधित जानकारी देने के लिए 1 से 6 नवम्बर की अवधि में पचमढ़ी के पनारपानी एवं बागड़ा बफर के परसापानी क्षेत्र में भ्रमण कराया जाएगा।

उप संचालक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व सोहागपुर ने जानकारी दी कि पर्यटकों के साथ ही वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह 1 से 6 नवम्बर तक की अवधि के लिए चयनित एवं पुरस्कृत बच्चों तथा अनुभूति कार्यक्रम के विभिन्न कार्यक्रमों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में भ्रमण कराया जाएगा। बच्चों को गाइड एवं नेचुरोलिस्ट के द्वारा बटर फ्लाई के रहवास, जीवनचक्र एवं उनसे संबंधित अन्य जानकारी के संबंध में फील्ड विजिट कराई जाएगी।

इन गतिविधियों के माध्यम से बच्चों में बटर फ्लाई के लिए संवेदनशीलता का संचरण होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए समस्त प्रतिभागी जो तितली अवलोकन शिविर में शामिल होना चाहते हैं। वह मोबाइल नंबर 9406732443 अथवा 8770788846 पर संपर्क कर सकते हैं।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox