होम / सीएम शिवराज की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आज, कई अहम मुद्दों पर लग सकती है मुहर ?

सीएम शिवराज की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आज, कई अहम मुद्दों पर लग सकती है मुहर ?

• LAST UPDATED : August 1, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), CM Shivraj Cabinet Meeting, भोपाल : इस चुनावी साल में मध्यप्रदेश सरकार जनता को साधने में जुटी है। जिसके चलके सरकार के काफी एकटीव नजर आ रही है। इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज कैबिनेट की बैठक करने वाले हैं। दोपहर 12 बजे शिवराज कैबिनेट की बैठक की शुरूआत होगी।

बता दें कि इस CM Shivraj Cabinet Meeting में कई बड़े फैसले हो सकते हैं। साथ ही विभागों के कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा के बाद कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है।

ये भी पढे: MP में कई जिलों में यलो अलर्ट जारी! जानें कहा बरसेंगे बादल

हो सकते हैं ये फैसले

  • प्रदेश के 6 विकास खंडों में नए ITI खोलने का प्रस्ताव
  • मध्य प्रदेश में दूरसंचार अवसंरचना की स्थापना को सुगम बनाने के लिए नीति बन सकती है
  • एक जुलाई 2023 याउसके बाद 35 साल की सेवा पूरी करने वाले सरकारी कर्मचारियों को मिल सकता है चौथा समययान वेतनमान
  • MSME विभाग के औद्योगिक भूमि तथा भवन आवंटन एवं प्रबंधन नियम 2021 में संशोधन प्रस्ताव पर चर्चा संभव. इसके अंतर्गत SC-ST के उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए औद्योगिक क्षेत्रों में 20 प्रतिशत भूखंड देने की योजना को मंजूरी मिल सकती है
  • प्रदेश के 6 विकास खंडों में नए ITI खोलने का प्रस्ताव
  • सीधी में मड़वास और नर्मदापुरम में शिवपुर को नई तहसील बनाने का प्रस्ताव
  • मध्य प्रदेश में दूरसंचार अवसंरचना की स्थापना को सुगम बनाने के लिए नीति, 2023 औए मध्यप्रदेश में दूरसंचार अवसंरचना की स्थापना को सुगम बनाने के लिए दिशा-निर्देश

ये भी पढे: महंगा हुआ कच्चा तेल, जानें एमपी में क्या है पेट्रोल और डीजल की कीमत?

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube