होम / कैबिनेट बैठक खत्म, बैठक में कई प्रस्तावों पर लगी मुहर, एमपी में ट्रांसजेंडर को मिलेगा आरक्षण

कैबिनेट बैठक खत्म, बैठक में कई प्रस्तावों पर लगी मुहर, एमपी में ट्रांसजेंडर को मिलेगा आरक्षण

• LAST UPDATED : April 11, 2023

CM Shivraj Cabinet Meeting: इस चुनावी साल में मध्यप्रदेश सरकार जनता को साधने में लगी है। जिसके चलके सरकार के कामों में तेजी आ गई है। इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मैराथन बैठकें करने वाले हैं। जिसके चलते वो सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक व्यस्त रहेंगे
बता दें कि इस कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसले किए गए है। साथ ही विभागों के कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा के बाद कैबिनेट की मंजूरी मिलीहै।

बैठक में कई प्रस्तावों पर लगी मुहर

मध्य प्रदेश में मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए राज्य मिलेट मिशन लागू हो गया है। इसके सात प्रमाणित उन्नत बीज पर 80 प्रतिशत तक अनुदान की योजना का प्रस्ताव पास हो गया है। कृषि विभाग के प्रस्तवा कैबिनेट की मुहर लग गई है। कैबिनेट में गेहूं के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए मंडी शुल्क की प्रतिपूर्ति प्रावधान में संशोधन का प्रस्ताव लागू किया गया है। किसानों को मोटे अनाज के बीच 80 प्रतिशत सब्सिडी दि जाएगी। सरकारी कार्यक्रमों के भोजन में एक डिस मोटे अनाज की होना अनिवार्य होगा।

एमपी में ट्रांसजेंडर को आरक्षण

एमपी में ट्रांसजेंडर को आरक्षण का प्रस्ताव पास हो गया है। पिछड़ा वर्ग की सूची में ट्रांसजेंडर वर्ग को शामिल किया गया है। करीब 30 हज़ार ट्रांसजेंडर को आरक्षण मिलेगा।

मप्र में अब तक का सबसे बड़ा निवेश आएगा

मध्यप्रदेश में करीब 50 हजार करोड़ का निवेश आया है। भारत पेट्रोलियम का रिफायनरी प्लांट लगेगा। स्टेट जीएसटी में 15 साल के लिए रियायत दी गई है। 15 हजार करोड़ की रियायत देंगे। 500 करोड़ का ब्याज मुक्त लोन उपलब्ध देंगे। बिजली में एक रुपए प्रति यूनिट की रियायत दी जाएगी।

ये भी पढ़ेंमध्यप्रदेश में कोरोना के 17 नए पॉजिटिव! कोरोना मॉकड्रिल का आज दूसरा दिन