होम / Cabinet Meeting: मध्यप्रदेश कैबिनेट बैठक में इन योजनाओं को मिल सकती है हरी झंडी

Cabinet Meeting: मध्यप्रदेश कैबिनेट बैठक में इन योजनाओं को मिल सकती है हरी झंडी

• LAST UPDATED : September 9, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Cabinet Meeting: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विधानसभा चुनाव में कोई कसर छोड़ने को तैयार नहीं है। जिसकी तैयारी को लेकर लगभग हर सप्ताह कैबिनेट बैठक आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में आज फिर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कैबिनेट बैठक बुलाई है। सूत्रों कि मानें तो इस बैठक में जन आवास योजना के साथ ही कई अन्य प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।

  • अधिकारियों और कर्मचारियों के स्थानांतरण के संबंध में
  • मुख्यमंत्री अंत्योदय आवास योजना बंद कर दी जाएगी

शिक्षा सबंधी प्रस्ताव

प्रदेश के उन गरीब लोगों को सरकार आवास देने वाली है, जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और आवास प्लस में घर नहीं मिल पाया है। इस योजना के आने पर मुख्यमंत्री अंत्योदय आवास योजना बंद कर दी जाएगी। साथ ही शिक्षकों के मानदेय बढ़ाने पर भी प्रस्ताव पारित हो सकता है। इसके अलावा शिक्षा सबंधी प्रस्ताव, स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत अधिकारियों और कर्मचारियों के स्थानांतरण के संबंध में अनुसमर्थन देना जैसे प्रस्ताव शामिल रहने की संभावना है।

प्रमुख प्रस्ताव

  • महिलाओं सशक्तिकरण को लेकर हब फॉर एमपॉवरमेंट ऑफ वोमिन की स्वीकृति संभव
  • प्रदेश के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक चिकित्सकों के देय पर प्रस्ताव
  • मध्यप्रदेश मॉब लिचिंग पीडि़त प्रतिकर योजना, 2023 को स्वीकृति
  • मध्यप्रदेश एमएसएमई विकास नीति, 2021 में संशोधन

Also Read: विश्व कप के लिए आईसीसी ने देश से एकमात्र अंपायर का किया चयन