इंडिया न्यूज़, ग्वालियर:
Campaign to Shine Gwalior स्वच्छता ()को लेकर अब खुद उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया(Jyotiraditya Scindia) ग्वालियर शहर की सड़कों पर उतर गए है। इससे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने महाराज बाड़े में मौजूद लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। वहीं तीन सफाई कर्मियों को भी उत्कृष्ट काय्र करने पर सम्मानित किया। इसके बाद सिंधिया शहर को चमकाने के लिए झाड़ू लेकर सड़कों पर उतर गए। इस दौरान सिंधिया ने श्रमदान करते हुए झाड़ू लगाया और लोगों को भी साफ सफाई के प्रति प्रेरित किया।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने वार्ड में सफाई अभियान चलाते हुए कहा कि मैंने इंदौर(indore) के स्वच्छता के मॉडल को समझने के लिए ग्वालियर नगर निगम की टीम को भी भेजा था। लेकिन वह भी उतना कारगार काम ग्वालियर में नही कर पाई है। जितना हमने उनसे उम्मीद की थी। बता दें कि सिंधिया की अगुवाई में स्वच्छता महोत्सव मनाया जा रहा है। स्वच्छता महोत्सव वार्ड स्तर पर आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य शहर में स्वच्छता का माहौल बनाना है। प्रत्येक जन-जन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना एवं स्वच्छता में सहभागिता के लिए प्रेरित करना है।
सिंधिया ने इस दौरान कहा कि ग्वालियर में वार्ड स्तर पर सफाई व्यवस्था ठीक की जाएगी। रैली के दौरान कोई सफाई कर्मचारी शामिल नहीं किया जाएगा। बल्कि वार्ड वासियों के साथ जनप्रतिनिधि यह कार्य करेंगे। ग्वालियर की सड़कों नालियों को चमकाना होगा। स्वच्छ ग्वालियर को मिशन बनाकर हम नंबर एक पर आ सकते हैं। क्योंकि अभी नगर निगम ग्वालियर में केवल साढ़े तीन हजार लोगों का ही फीड बैक आया है जो कि जनसंख्या के हिसाब से बहुत ही कम है।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…