Tribal girl allegedly murdered after rape: मध्यप्रदेश के इंदौर के महू में एक आदिवासी युवती की कथित तौर पर बलात्कार के बाद हत्या करने के मामले में बड़गोंदा थाना क्षेत्र की डोंगरगांव पुलिस चौकी पर पुलिस और आदिवासियों में संघर्ष हुआ था। जिसमें घटना के बिच कथित तौर पर पुलिस की गोली से एक आदिवासी की मृत्यु हो गई है।
जिसके चलते इस मामले में पीसीसी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर कांग्रेस के आदिवासी विधायकों का दल घटनास्थल पर जांच के लिए रवाना हो गया है।
जांच दल में कांतिलाल भूरिया, बाला बच्चन, झूमा सोलंकी और पाचीलाल मेड़ा शामिल हैं। इंदौर के प्रभारी महेंद्र जोशी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।यह दल घटना की सच्चाई पता करेगा और पीड़ित लोगों से बातचीत करेगा। दल अपनी रिपोर्ट कमलनाथ को सौंपेगा।
दरअसल इंदौर के महू के बडगोंदा थाना क्षेत्र में एक आदिवासी युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने युवती की लाश को लेकर चक्का जाम कर दिया। वहीं परिजनों का कहना है कि युवती की हत्या की गई है। हत्या करने वाले गुंडे है। जो युवती को काफी समय से प्रताड़ित कर रहे थे। जिसके चलते युवती की मौत हुई गई। परंतु वो लोग दबंग हैं इसलिए पुलिस उनके खिलाफ मामला दर्ज नहीं कर रही है। बता दें कि परिवार का कहना है कि युवती का गैंगरेप हुआ है और ऐसा करने वाले लेकिन पुलिस हमारी रिपोर्ट नहीं लिख रही है। रिपोर्ट न लिखने और सुनवाई न होने के करने कारण आक्रोशित परिजन और वहां मौजूद भीड़ ने पुलिस चौकी पर पथराव कर दिया जिसके जवाब में पुलिस ने लाठीचार्ज किया।
ये भी पढ़े- व्हिसल ब्लोअर डॉ. आनंद राय की हरकत पर भड़की पूर्व मंत्री रंजना बघेल, कहा-घर आकर जूते मारूँगी!