इंडिया न्यूज़, Gwalior Crime News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर की मुरार छावनी में स्थित मिलिट्री इंजीनियर सर्विस में पदस्थ अभियंता डीपी चतुर्वेदी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। बता दें की इंजीनियर ने झांसी की मेसर्स श्रीजी इंटरप्राइजेज लिमिटेड कंपनी से काम के बदले 50 हजार की रिश्वत मांगी थी।
बता दें कि मुरार छावनी स्थित मिलिट्री इंजीनियर सर्विस में पदस्थ अभियंता डीपी चतुर्वेदी ने झांसी की मेसर्स श्रीजी इंटरप्राइजेज लिमिटेड कंपनी से काम के बदले 50 हजार की रिश्वत मांगी थी। कंपनी के पेमेंट की फाइल डीपी चतुर्वेदी के पास होने के कारण वह भुगतान के लिए फाइल आगे नहीं बढ़ा रहे थे। जब कंपनी के अधिकारियों ने बातचीत की तो उन्होंने आगे बढ़ाने के लिए 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी।
श्रीजी इंटरप्राइजेज के अधिकारियों ने इसकी शिकायत सीबीआई से की। बुधवार की शाम कंपनी के अधिकारी के द्वारा अभियंता डीपी चतुर्वेदी को 50 हजार देने की बात हुई, जब कंपनी का अधिकारी 50 हजार की रिश्वत देने के लिए पहुंचा तो उसी समय सीबीआई के अफसरों ने अभियंता डीपी चतुर्वेदी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
बताया जा रहा है कि सीबीआई के अधिकारियों ने अभियंता डीपी चतुर्वेदी को गिरफ्तार कर उसके दस्तावेज भी जब्त कर लिए हैं और इसके बाद देर रात तक आरोपी अभियंता से पूछताछ की गई है। वहीं आरोपी के सभी खातों की छानबीन की गई, इसके साथ ही सीबीआई के द्वारा यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपी अधिकारी के पास कितना काला धन है। वहीं इस पूरे मामले में कोई भी अधिकारी बोलने के लिए तैयार नहीं है, क्योंकि मामला सेना से जुड़ा हुआ है।
ये भी पढ़े : अमरनाथ यात्रा को सुरक्षित करने के लिए सुरक्षा बलों ने की कड़ी व्यवस्था
ये भी पढ़े : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर बालाघाट गैस रिसाव में मरने वालों की मौत पर शोक व्यक्त किया
ये भी पढ़े : आरबीआई ने मध्य प्रदेश स्थित सहकारी बैंक पर 50,000 जुर्माना लगाया
ये भी पढ़े : 15 जून तक इंदौर पहुंचेगा मानसून
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…