India News (इंडिया न्यूज़), CBN Team: जमीन खोदने पर सिक्के या सोना चांदी निकलने की घटनाएं तो आम हैं, लेकिन मध्यप्रदेश के मालवा में जमीन से मादक पदार्थ भी निकलते हैं। ऐसा ही मामला केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की अलग-अलग कार्रवाई में सामने आया है।
सीबीएन उपायुक्त मुख्यालय नीमच को मिली गुप्त सूचना के आधार पर नीमच यूनिट की एक टीम ने सीमावर्ती राजस्थान के चित्तौड़ जिले के निकुंभ-आंवरीमाता मार्ग पर एक संदिग्ध बाइक सवार को रोककर तलाशी ली, जिसमें 4 किलो 220 ग्राम अवैध अफीम बरामद हुई। आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
इसी तरह एक अन्य गुप्त सूचना पर सीबीएन की रतलाम यूनिट ने सेजावता फंटा रतलाम से हरियाणा के एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर तलाशी ली तो उसके पास से 3 किलो 380 ग्राम अफीम के डोडे का चुरा बरामद हुआ। टीम ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने हाइवे पर स्थित एक ढाबे से मादक पदार्थ लाना बताया।
सीबीएन टीम ने तत्काल अनुवर्ती कार्रवाई में ढाबे पर छापा मारा लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी कुछ नहीं मिला। तब टीम ने ढाबे की फर्श को खंगाला तो एक स्थान पर मिट्टी से ढंका मुहाना दिखाई दिया। टीम ने खुदाई की तो मादक पदार्थ के छिपे होने का राज खुल गया। खुदाई में एक चेम्बर से अलग अलग पैक थैलियों में 27 किलो 870 ग्राम डोडा चूरा भूसी और 1 किलो 370 ग्राम अफीम बरामद हुई। इस मामले में कुल 3 लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
Also Read: नरोत्तम मिश्रा ने किया कांग्रेस पर हमला कहा- कांग्रेस के नेता इच्छाधारी हिंदू
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…