India News(इंडिया न्यूज़), Chambal Crime: कुछ साल पहले आए गैंग्स ऑफ़ वासेपुर फिल्म का वह सीन आप सभी को जरूर याद होगा, जब सरदार खान के घर पर हमला होता है, हमलावर इतनी गोलियां चलाते हैं कि धुआं उड़ने लगता है, ऐसा ही कुछ नजारा चंबल के भिंड जिले में देखने को मिला, जहां बदमाशों ने वासेपुर की याद दिला दी, महज एक माचिस नहीं मिलने पर बदमाशों ने इलाके में इतनी गोलियां चलाई की कई किलोमीटर तक इलाका धुआं धुआं कर दिया।
आपको बता दें कि यह पूरा मामला भिंड जिले के नया गांव थाना इलाके के सगरा गांव का है और घटनाक्रम 4 जनवरी को शुरू हुआ, सगरा निवासी मुबारक खान ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 जनवरी को उसने अपनी दुकान बंद कर दी थी तभी उसकी दुकान पर कुछ लोग माचिस लेने के लिए आए थे, मुबारक ने बताया कि उसने दुकान बंद होने का हवाला देते हुए कहा कि वह अब माचिस नहीं दे पाएगा, इस बात से माचिस के खरीदार इतने नाराज हो गए कि उन्होंने अपने कुछ और साथी बुला लिए और मुबारक की दुकान पर तीन गोलियां चला कर दहशत फैलाई, इसके बाद वे मौके से निकल गए।
मुबारक ने आगे बताया कि इस बार वे सभी लोग तकरीबन 8 से 10 की संख्या में गाड़ियों में सवार होकर आए थे, बदमाशों ने यहां गोलियां चलाना शुरु कर दी, बदमाशों ने न केवल मुबारक खान की दुकान पर गोली चलाई, बल्कि आसपास की अन्य दुकानों पर भी गोलियां चलाई, स्थानीय निवासी राधेश्याम ने बताया कि बदमाशों ने तकरीबन 25 से 30 गोलियां चलाई, यह गोलियां दुकान के शटर से लेकर घरों के दरवाजा तक में धस गई, अंधाधुंध चलाई गई इन गोलियों की वजह से इलाके में दहशत फैल गई और गांव के लोग अपने घर के अंदर छुप गए।
Read More: