MP Board Exam 2023: (Changed Time Table of Madhya Pradesh Board Exam) मध्यप्रदेश की पांचवीं-आठवीं की बोर्ड परीक्षा 23 मार्च से शुरु होना था। लेकिन इसे अब बदल कर 25 मार्च कर दिया गया है। राज्य शिक्षा केन्द्र के अनुसार पाचवीं-आठवीं की परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न पर होंगी। 25 मार्च से दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं शुरु हो जाएगी और ये परीक्षाएं 3 अप्रैल तक चलेगी। बच्चों का ध्यान रखते हुए परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से 11.30 बजे तक रखा गया है।
नए टाइम टेबल के अनुसार 25 मार्च को विज्ञान का पहला परीक्षा होगा, वहीं 27 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 29 मार्च को प्रथम भाषा (हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, मराठी ), 31 मार्च को द्वितीय भाषा (सामान्य अंग्रेजी अथवा सामान्य हिंदी), एक अप्रैल को तृतीय भाषा (संस्कृत, सामान्य हिंदी, उर्दू, मराठी, उड़िया, पंजाबी साथ ही साथ मूक बधिरों के लिए चित्रकला) फिर तीन अप्रैल को गणित की परीक्षा होनी है।
बोर्ड द्वारा जारी पांचवीं की समय सारिणी के अनुसार 25 मार्च को प्रथम भाषा (हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, मराठी ), 27 मार्च को पर्यावरण अध्ययन, 29 मार्च को द्वितीय भाषा (सामान्य अंग्रेजी अथवा सामान्य हिंदी) 31 मार्च को अतिरिक्त भाषा (सामान्य उर्दू, हिंदी, अन्य) जबकि तीन मार्च को गणित की परीक्षा ली जाएगी।
ये भी पढ़ेः- https://indianewsmp.com/madhya-pradesh/five-major-places-among-the-most-famous-tourist-places-of-indore/