India News (इंडिया न्यूज), Charas Smuggler Arrest: एमपी में विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश में पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इलाके में सभी जगहों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके बीच भोपाल क्राइम ब्रांच ने नेपाल से भोपाल आने वाले तस्करों पर कार्रवाई की गई है, जिसमें 3 तस्करों को दबोचकर उनके पास से 10 किलो 10 ग्राम चरस बरामद किया है।
वैसे बाजार में इसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। इस मामले में क्राइम ब्रांच गहराई से जांच में जुटी है। बता दें कि मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की है। भोपाल क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त उपायुक्त शैलेंद्र चौहान ने बताया कि “आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए क्राइम ब्रांच ने मुखबिर तंत्र को और ज्यादा मजबूत किया है, उन्हीं की सूचना पर 2 व्यक्ति जिनमें से पहला व्यक्ति सांवले रंग का सफेद रंग की चौकड़ी वाली फुल शर्ट व ग्रे कलर की पेंट पहना है, दूसरा व्यक्ति काला रंग का जो लाल रंग की फुल शर्ट व काले रंग की जींस पेन्ट पहने हैं, दोनों व्यक्ति कोच फैक्ट्री के पीछे भानपुर जाने वाला कच्चे रास्ते पर खड़े होकर किसी का इंतजार कर रहे हैं, जिनके पास चरस रखी है। जिन्हें पकड़ा गया तो उनके पास से भारी मात्रा में चरस मिल सकती है।
शैलेंद्र चौहान ने बताया कि “मुखबिर की सूचना पर भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम जब मौके पर पहुंची तो वहां खड़े तीन व्यक्ति एक्टिवा में बैठकर भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर के दबोच लिया। पुलिस की पूछताछ करने पर उनमें से एक ने अपना नाम सलमान खान निवासी भोपाल और दूसरा सोनू कुमार जो बिहार का रहने वाला है और उनके साथ तीसरा बीर किशोर साहनी निवासी जगदीशपुर बिहार का रहने वाला है।
Also Read: MP Election 2023: पुलिस का एक्शन मोड! वाहन चेकिंग के दौरान…
Ujjain News: उज्जैन के गरबा पंडाल में पहचान छुपाकर पहुंचा युवक,…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…