होम / Cheetah gaurav and shaurya: चीता गौरव और शोर्य को बड़े बाड़े में किया गया शिफ्ट, जल्द जंगल में छोड़े जाएंगे चीते

Cheetah gaurav and shaurya: चीता गौरव और शोर्य को बड़े बाड़े में किया गया शिफ्ट, जल्द जंगल में छोड़े जाएंगे चीते

• LAST UPDATED : September 18, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Cheetah gaurav and shaurya: श्योपुर के कुनो नेशनल पार्क के क्योरिनटीन बाड़े में बंद चीतो को एक बार फिर से बड़े बाड़े में छोड़ा जाने लगा है। चीता स्टेयरिंग कमेटी के सदस्यों की राय के बाद कुनो पार्क प्रबंधन ने चीतो को छोटे बाड़े से बड़े बाड़े में शिफ्टिंग शुरू कर दी है। रविवार की देर शाम को कुनो नेशनल पार्क में चीता विशेषज्ञों की मौजूदगी में दो महीने से छोटे बाड़े में बंद दो नर चीते गौरव और शोर्य (Cheetah gaurav and shaurya) को एक साथ छोटे क्योरीनटीन बाड़े से बड़े बाड़े में छोड़ा गया। बड़े बाड़े में छोड़ने से पहले नामिबिया के नर चीते गौरव और शोर्य का विशेषज्ञों ने स्वास्थ परीक्षण किया जिसमे दोनो फिट नजर आए थे।

  • क्योरिनटीन बाड़े में एक नन्हे शावक सहित 15 चीते बंद
  • जिन्में 7 नर और 7 मादा चीता शामिल है

चीता प्रोजेक्ट से जुड़े विशेषज्ञों ने किया जांच

श्योपुर के कुनो नेशनल पार्क में लाए गए नामिबिया और साउथ अफ्रीका के कुछ चीतो की मौत के चलते चीतो का कुनवा लगातार घट गया था, तो वहीं दूसरी ओर बारिश के मौसम में खुले जंगल की सैर करने वाले कुछ चीतों की मौत गले में लगी कॉलर के पीछे हुए संक्रमण से होने के बाद चीता प्रोजेक्ट से जुड़े विशेषज्ञों ने जंगल में छोड़े गए चीतो को वापस बाड़े में लाने का फैसला किया है। बारिश के मौसम में चीतो के गले में संक्रमण फैलने को लेकर 19 जुलाई को गौरव और शोर्य (Cheetah gaurav and shaurya) को खुले जंगल से पकड़ कर मेडिकल चैकप के लिए छोटे बाड़े में लाया गया और दो महीने क्योरीनटीन बाड़े में कैद रहने के बाद दोनो भाईयो को बड़े बाड़े में आजादी मिली है।

सारे चीते स्वस्थ

बारिश के चलते खुले जंगल में आजाद घूमने वाले एक चीते के गले में संक्रमण होने के चलते मौत होने के मामले पर विशेषज्ञों की राय पर कुनो नेशनल पार्क के खुले जंगल में आजाद घूमने वाले सभी चीतो के हेल्थ चैकप के लिए ट्रेंकुलाइज करके एक बार फिर से क्योरिनटीन में रखा गया है। फिलहाल कुनो नेशनल पार्क के क्योरिनटीन बाड़े में एक नन्हे शावक सहित 15 चीते बंद है।

जिन्में 7 नर और 7 मादा चीता शामिल है। जो पूरी तरह से स्वस्थ बताए जा रहे है। माना जा रहा की अब दूसरे चीतों को भी एक एक करके छोटे बाड़े से बड़े में शिफ्ट करने के साथ जल्दी ही खुले जंगल में भी छोड़ने की कवायद तेज होंगी। बारिश के मौसम के चलते 3 महीने के लिए बंद हुए कुनो नेशनल पार्क के अक्टूबर में खुलने से पहले चीतो को पर्यटकों के दीदार के लिए खुले जंगल में छोड़ा जा सके ताकि पर्यटक चीतो का नजारा देख सके।

Also Read: