India News (इंडिया न्यूज़), Cheetah project one year: देश की धरती पर 75 सालो के बाद एक बार फिर से दौड़ रहे रफ्तार के शहंशाह कहे जाने वाले चीतो को श्योपुर के कुनो नेशनल पार्क में आए हुए आज पूरा एक साल हो गया है। पिछले साल 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने हाथो से अपने जन्म दिन पर श्योपुर के कुनो नेशनल पार्क पहुंचकर प्रोजेक्ट को शुरू किया था।
आज इस चीता प्रोजेक्ट को सफल हुए साल भर हो गया है। चीता प्रोजेक्ट के एक साल होने को लेकर चीता प्रेमियों में भी खुशी है। तो वहीं दूसरी ओर चीता प्रोजेक्ट की शुरुआत के दौरान 20 चीतो में कुछ चीतों की मौत के चलते कुनो में चीतो के घटते हुए कुनबे के बाद बचे हुए चीतो की सलामती के लिए लोग अलग तरीकों से दुआएं कर रहे है।
मध्य प्रदेश के श्योपुर में चीता प्रोजेक्ट की शुरुआत को एक साल हो गए। चीता प्रोजेक्ट की पहली वर्षगाठ होने को लेकर चीता प्रेमियों में इस प्रोजेक्ट को लेकर खुशी का माहौल है। भारतीय भूमि पर चीता प्रोजेक्ट के सफल हुए साल भर को लेकर लोग पहली सालगिरह के तौर पर इसे मना रहे है। कुनो में बचे हुए चीतो को लेकर भी लोग उनके बेहतर स्वास्थ की कामनाएं भी करते नजर आए है।
श्योपुर के कुनो नेशनल पार्क में चीता प्रोजेक्ट की पहली वर्षगांठ होने के चलते खंडवा के ओंकारेश्वर मंदिर के पंडे और ज्योतिषी बालकृष्ण दीक्षित कुनो नेशनल पार्क से शुरू हुए चीता प्रोजेक्ट के भारत में सफल होने को लेकर चीतो के लिए विशेष पूजा अर्चना करते नजर आए।
कुनो नेशनल पार्क के गेट के बाहर बैठकर ज्योतिषी ने कुनो में बचे हुए एक शावक सहित चीतो के जीवन के बेहतर स्वास्थ के साथ उनको काल के संकट से दूर रखने के लिए महा मृत्युंजय मंत्र के जाप करते हुए शिव चालीसा का विशेष पाठ किया और वैदिक मंत्रोचार करते हुए हवन भी किया। बालकृष्ण दीक्षित चीता प्रोजेक्ट की पहली सालगिरह पर कुनो के चीतो के लिए विशेष पूजा अर्चना के लिए ओंकारेश्वर से कुनो आए और चीता प्रोजेक्ट के लिए मंगल कामनाएं की है।
Also Read:
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…