छतरपुर: तेजी से प्रसिद्ध हुए बागेश्वर धाम में बीते बुधवार को एक बीमार महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद धाम में मौजूद सेवादारों एवं पुलिस ने कुछ देर बाद हॉस्पिटल भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक महिला का नाम नीलम है और वह अपने पति देवेंद्र के साथ बागेश्वर धाम में पिछले कुछ दिनों से आई हुई थी।
यह भी पढ़े- http://केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बल्ले से मारा ऐसा ‘शॉट’, भाजपा कार्यकर्ता को किया घायल!
· मृतीका को थी किडनी की बीमारी
· मृतीका को दो घंटे तक खेत में रख कर भेजा गया अस्पताल
· प्रतिदिन 4 से 5 लाख के ऊपर पहुंच रहे हैं श्रद्धालु
मृतीका को थी किडनी की बीमारी
देवेंद्र सिंह ने बताया वह फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश के रहने वाले है और पत्नी नीलम को किडनी की बीमारी थी पिछले कुछ दिनों से धाम में थे परिक्रमा लगा कर रोज दर्शन कर रहे थे सब कुछ ठीक था घटना के दिन दोनो परिक्रमा कर आए और बाबा से मिलने के लिए अर्जी लगाई थी और नंबर का इंतजार कर रहे थे लेकिन नंबर नही आया और धाम के अंदर ही पत्नी की मौत हो गई।
यह भी पढ़े- http://दिल्ली के डिप्टी सीएम श्री पीतांबरा पीठ की शरण पहुंचे, किया दर्शन और पूजा-अर्चना
मृतीका को दो घंटे तक खेत में रख कर भेजा गया अस्पताल
मृतक महिला के पति देवेंद्र जा कहना हैं की उसकी पत्नी ने धाम में लगे पंडाल में ही दम निकल गया था। पुलिस ने तुरंत वहां से हटाने को कहा और कुछ सेवादारों से मिलकर मेरी पत्नी को गाड़ी में रखवा कर दो घंटे तक खेत में रखा उसके बाद एंबुलेंस आई और उसे अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रतिदिन 4 से 5 लाख के ऊपर पहुंच रहे है श्रद्धालु
एसडीओपी मनमोहन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि महिला पूर्व से ही बीमार थी, पुलिस प्रशासन के द्वारा स्वास्थ्य व्यवस्था बनाई गई है जिसमे 2 एंबुलेंस भी है, प्रतिदिन 4 से 5 लाख के ऊपर श्रद्धालु पहुंच रहे है।
यह भी पढ़े- Dewas: प्रॉपर्टी ब्रोकर का एक्सीडेंट निकला मर्डर , 5 लाख की सुपारी देकर फिल्मी अंदाज में कराई गई थी हत्या