छतरपुर: छतरपुर में सोमवार रात जंगली जानवर के हमले में 2 दर्जन से अधिक भेड़ों की मौत हो गई। वहीं 1 दर्जन से अधिक भेड़ें गंभीर रुप से घायल हैं। जिनका इलाज चल रहा है। इस घटना से भेड़ मालिक का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के मुताबिक घटना जिले के अलीपुरा थाना क्षेत्र करारा गंज गांव की है। जहां रोशन पाल के घर में देर रात अज्ञात जानवर के हमले से 25 भेड़ों की मौत हो गई हैं। तो वहीं 14-15 भेड़ें घायल हैं। घटना और मामले की जानकारी लगते ही अलीपुरा थाना प्रभारी प्रमोद रोहित और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
थाना प्रभारी प्रमोद रोहित का कहना है कि घटना और मामले की सूचना अप्राप्त हुई और सूचना पर करार गंज गांव पहुंचे। जहां भेड़ें मृत अवस्था और घायल पड़ी हुई थीं। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, देर रात जंगली जानवर लकड़बग्गे आए होगें और उन्होंने भेड़ों की सार (जहां इन्हें रखा जाता है) पर हमला किया होगा। जिसमें भेड़ों की मौत हो गई।