होम / Chhatarpur: भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन पर बैठी प्रदेश की सबसे कम उम्र की पार्षद, बोलीं- काम के लिए आई है पार्टी, जानें मामला

Chhatarpur: भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन पर बैठी प्रदेश की सबसे कम उम्र की पार्षद, बोलीं- काम के लिए आई है पार्टी, जानें मामला

• LAST UPDATED : April 6, 2023

Chhatarpur: छतरपुर जिले के बिजावर नगर परिषद पर अपने कर्तव्यों का पालन न करने, मनमानी  व भ्र्ष्टाचार के गंभीर आरोप लगते हुए आम आदमी पार्टी से वार्ड नंबर नौ की पार्षद दिव्या अहिरवार ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। बता दे दिव्या 21 वर्ष 8 माह की हैं और मध्यप्रदेश की सबसे कम उम्र की पार्षद है। हाल ही में उनको आम आदमी पार्टी ने महिला विंग की प्रदेश संयुक्त सचिव नियुक्त किया है।

जनता को सुविधाएं देने के नाम पर लूट रही है परिषद

आमरण अनशन पर बैठी पार्षद दिव्या अहिरवार का आरोप है कि भाजपा की नगर परिषद, बिजावर जैसे प्राकृतिक सुंदर शहर को कचराघर बनाती जा रही है। परिषद जनता को सुविधाएं देने के नाम पर लूट रही है। जल कर में 400 प्रतिशत की वृद्धि कर दी गई है। वृद्धि 10 या 20 प्रतिशत होती है। इतनी ज्यादा वृद्धि, वृद्धि नहीं बल्कि लूट है। फौती नामांतरण हो या कोई भी काम हो परिषद के कर्मचारी खुलेआम घूस मांगते हैं। कमीशनखोरी के कारण नाली, सड़क, धर्मशाला, चबूतरा आदि निर्माण कार्य गुणवत्ताविहीन हो रहे हैं जिस कारण जनता को बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव ने दिव्या के आमरण अनशन का किया समर्थन
आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव अमित भटनागर ने दिव्या के आमरण अनशन का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि कितना दु:खद है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री जी स्वच्छता अभियान चला रहे हैं और बिजावर में एक महिला पार्षद को स्वच्छता के लिए आमरण अनशन करना पड़ रहा है।

बिजावर में प्रदेशव्यापी किया जाएगा आंदोलन

भटनागर ने कहा कि जनता ने आप के दो पार्षदों को चुनकर पार्टी को नगर परिषद में प्रमुख विपक्षी दल बनाया है। आम आदमी पार्टी, भाजपा-कांग्रेस की तरह कमीशन की नहीं काम की राजनीति करने आई है। हम सड़क से लेकर परिषद तक जनता की हर समस्या के लिए लड़ेंगे। आप सचिव ने नगर परिषद को चेतावनी दी है कि अगर परिषद ने आप पार्षद की जन समस्याओं को हल नहीं किया तो बिजावर में प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेवारी नगर परिषद की होगी।