होम / Chhatarpur Youth Returned from Ukraine बोला, मैं तो पहुंच गया लेकिन पीछे फंसे दोस्तों की सता रही चिंता

Chhatarpur Youth Returned from Ukraine बोला, मैं तो पहुंच गया लेकिन पीछे फंसे दोस्तों की सता रही चिंता

• LAST UPDATED : February 24, 2022

Chhatarpur Youth Returned from Ukraine

इंडिया न्यूज़, छतरपुर:

Chhatarpur Youth Returned from Ukraine यूक्रेन में एमबीबीएस(MBBS) की पढ़ाई कर रहा छतरपुर(Chhatarpur) का युवक आसिफ सुरक्षित स्वदेश लौट आया है। अपने जिगर के टूकड़े को सही सलामत देख कर परिजन फूले नहीं समा रहे हैं। परिजनों ने इसके लिए सरकार का शुक्रिया किया है। लेकिन आसिफ यूक्रेन में फंसे अपने अन्य साथियों के लिए चिंतनीय है।

Read More:Big Meeting of BJP in Madhya Pradesh 2023 के विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा-कांग्रेस हुई सक्रिय

आसिफ ने सुनाई आपबीती

आसिफ ने यूक्रेन में बने हालातों के बारे में बताया कि वहां युद्ध के बादल सिर पर मंडरा रहे थे। हर समय अपनी जान के साथ-साथ परिवार की चिंता भी सता रही थी। हम लोग वहां बेहद सहमे हुए थे। इसी बात की चिंता यहां परिवार वालों को सताए जा रही थी। यूक्रेन के हालातों को देखते हुए भारत सरकार(Indian government) ने वहां फंसे भारतीयों को निकालने के लिए विशेष विमान भेजा और कुछ नागरिकों को वहां से निकाल लाया। आज सुबह ही आसिफ वापस वतन लौट आया है।

read More: Ujjain Will Get a Gift of Crores नितिन गडकरी के साथ शिवराज चौहान करेंगे बनने वाली सड़कों का भूमि पूजन

आज बिना यात्रियों को लिए वापस लौटा विमान

आज सुबह रूस(Russia) और यूक्रेन के बीच हालात बिगड़ गए हैं। दोनों ओर से बमबारी शुरू हो गई है। इसी वजह से यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लेने जा रहा भारतीय विमान बीच रास्ते से वापस लौट आया है। वहीं यूक्रेन में फंसे अन्य भारतीयों ने भी केंद्र सरकार से गुहार लगाई है कि उन्हें भी वहां से सुरक्षित निकालने में मदद की जाए। वहीं यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए देश में दुआओं का दौर भी शुरू हो गया है।

Read More: Government will Promote Sports in Madhya Pradesh 28 फरवरी से शुरू होगी प्रतिभा की खोज

Connect With Us : Twitter Facebook