होम / Chhindwara: ‘बुरी नजर वाला काला धागा बना खुनी धागा’, 9 साल की बच्ची की ले ली जान!

Chhindwara: ‘बुरी नजर वाला काला धागा बना खुनी धागा’, 9 साल की बच्ची की ले ली जान!

• LAST UPDATED : March 14, 2023

Chhindwara: मध्यपप्रदेश के छिंदवाड़ा से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। जिसके चलते छिंदवाड़ा नगर के पोआमा के पास एसआर कॉलोनी में एक 9 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई।

इस दुखद खबर से आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।  एक बच्ची के लिए उसको बुरी नजर से बचाने वाला काला धागा उसकी मौत का कारण बन गया।

बुरी नजर वाला काला धागा बना खुनी धागा

दरअसल एसआर कॉलोनी में एक बच्ची के परिवार ने बुरी नजर से बचाने के लिए बच्ची के गले में एक काला धागा बांधा था। लेकिन उन्हें क्या पता था कि यही धागा उनकी बच्ची की रक्षा नहीं उसे मौत के घाट उतार देगा। मृतिका की मां के अनुसार पोआमा के पास एसआर कॉलोनी में रहने वाले सुनील अहिरवार की 9 वर्षीय बेटी सिमरन अहिरवार एक हादसे का शिकार हो गई।

धागे से ऐसे हुई मौत

रविवार की दोपहर को मां अपने छोटे बेटे के साथ दूसरे कमरे में थी। वहीं 9 वर्षीय सिमरन पलंग पर खड़े होकर दरवाजे के सहारे शॉल से झूला बना रही थी। तभी अचानक सिमरन अनियंत्रित होकर पलंग से नीचे गिर गई और उसके गले में लिपटी शॉल गले के नजर के धागे में उलझ गई। इसी वजह से बच्ची का दम घुट गया। इस दौरान दरवाजे की आवाज सुनकर बच्ची की मां कमरे के तरफ पहुंची तो देखी तो बच्ची जमीन पर पड़ी हुई है। जिसके गले में शॉल लिपटी हुई है।

हैंगिंग की कारण हुई मौत: डॉक्टर

घटना की सूचना मिलते ही बच्ची के पिता बच्ची को लेकर पहले नजदीक के निजी अस्पताल गए। इसके बाद वे जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुरा परिवार शोक में है। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं इस घटनाक्रम को लेकर डॉक्टरों का भी यही कहना है कि बच्ची की मौत हैंगिग की वजह से ही हुई है।

यह भी पढ़े: महाकाल मंदिर के समारोह में तलवारबाजी कर घर लौटे युवक की हार्ट अटैक से मौत!

Connect With Us : Twitter Facebook