छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा में जादू टोने के शक में तीन लोगों पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। हमले में एक बुजुर्ग की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर बताए जा रहे हैं। पुलिस ने हमला करने वाले आठ लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। वहीं, हमले में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
टीआई राकेश सिंह बघेल ने बताया कि इस मामले में ग्रामीणों के बयान और जांच के बाद आठ लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। मंगलवार रात आरोपियों में से तीन श्रीराम धुर्वे, लल्लू उर्फ सुधाकर सिरसाम और किशोर खंडाते को गिरफ्तार किया गया है। बुधवार को आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
बता दें, 28 अक्टूबर को ग्राम बालापुर के ग्रामीणों ने जादू टोने के संदेह में 55 वर्षीय डोमा झल्कु उईके, 35 वर्षीय दम्मु उर्फ शेषराव मदन इवनाती और 43 वर्षीय पुन्नू जागो उईके पर जानलेवा हमला कर दिया था। मारपीट में घायल डोमा की मौत हो गई थी। वहीं, दम्मु उर्फ शेषराव और पुन्नू को गंभीर चोट आई थी।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…