होम / Chhindwara: शिक्षकों के बीच मारपीट, जड़े थप्पड़, वीडियो वायरल

Chhindwara: शिक्षकों के बीच मारपीट, जड़े थप्पड़, वीडियो वायरल

• LAST UPDATED : November 6, 2022
Chhindwara : छिंदवाड़ा में पांढुर्णा के शासकीय माध्यमिक स्कूल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दो शिक्षकों के बीच मारपीट हो रही है। जानकारी मिली है, कि मारपीट के बाद एक शिक्षक ने दूसरे के खिलाफ पांढुर्ना थाने में शिकायत दर्ज कराई है। बताया जा रहा है, कि स्कूल का प्रभार सौंपने को लेकर आपस में विवाद हुआ था। जिसके बाद मारपीट शुरू हो गई, तथा एक शिक्षक ने पत्थर उठा लिया। पास खड़े शिक्षक ने इस घटना का वीडियो बना लिया जिसे इंटरनेट पर वायरल कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राचार्य संतोष अतुलकर द्वारा पूर्व के प्रभारी प्राचार्य रविंद्र गडकरी पर हमला किया गया। इसकी शिकायत पर पांढुर्णा पुलिस ने आरोपित शिक्षक संतोष अतुलकर के खिलाफ धारा 294, 323 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस वीडियो के आधार पर भी जांच कर रही है।
पुराने किसी मामले को लेकर बहस हुई। इस दौरान शिक्षक ने कई आरोप लगाए। जिसके बाद विवाद बढ़ा था। घटना के बाद शाम को तकरीबन 50 से अधिक शासकीय स्कूलों के संकुल प्राचार्य एवं शिक्षक थाना पांढुर्ना थाना पहुंचे। जहां रविंद्र गडकरी के साथ मारपीट करने वाले संतोष अतुलकर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने आवेदन पर मामला दर्ज किया है। थाने पहुंचे शिक्षकों ने बताया कि संतोष अतुलकर की कार्यशैली ठीक नहीं है। शिक्षक एसडीएम से भी मिलने पहुंचे थे तथा पूर्व के कई किस्से उन्हें बताएं हैं। वहीं शिक्षक प्रभारी मंत्री से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज कराएंगे। शिक्षकों में मारपीट को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।