होम / Chhindwara: मुस्लिम युवक और आदिवासी युवती के शादी के आवेदन से गरमाया माहौल, तमाम हिन्दू संगठन ने प्रशासन से  शादी की इजाज़त नही देने की रखी मांग

Chhindwara: मुस्लिम युवक और आदिवासी युवती के शादी के आवेदन से गरमाया माहौल, तमाम हिन्दू संगठन ने प्रशासन से  शादी की इजाज़त नही देने की रखी मांग

• LAST UPDATED : December 24, 2022

 छिंदवाड़ा:छिंदवाड़ा के चांदामेटा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक मुस्लिम युवक और जाटरछापा की आदिवासी युवती द्वारा सहमति से शादी करने के लिए जिला मैरिज रजिस्ट्रार के यहाँ आवेदन लगाया गया है । जिसकी जानकारी उजागर होने के बाद से चांदामेटा में माहौल गर्मा गया है।

हिन्दू वादी संगठन इसे तथाकथित लव जिहाद से जोड़ कर देख रहे हैं । यहाँ तक कि तमाम संगठन के नेता और कार्यकर्ता लड़की के भाई के साथ SDM ऑफिस परासिया पहुँचे जहाँ इन लोगों प्रशासन के नाम शिकायत पत्र देते हुए यह शादी नही होने देने की मांग की है।

वहीं इनका कहना है कि अगर यह शादी नही रुकी तो उग्र आंदोलन भी किए जाएंगे । दरअसल युवक और युवती के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है।और अब दोनों शादी करना चाहते हैं । जिसके लिए दोनों ने बाक़ायदा जिला मैरिज रजिस्ट्रार के ऑफिस में आवेदन भी लगाया है ।