होम / अंबेडकर महाकुंभ मे मुख्यमंत्री का ऐलान कहा अनुसूचित जाति समाज के प्रमुख उप जातियों के लिए बनाया जाएगा अलग-अलग कल्याण बोर्ड

अंबेडकर महाकुंभ मे मुख्यमंत्री का ऐलान कहा अनुसूचित जाति समाज के प्रमुख उप जातियों के लिए बनाया जाएगा अलग-अलग कल्याण बोर्ड

• LAST UPDATED : April 16, 2023

बता दें कि आज ग्वालियर में अंबेडकर महाकुंभ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अनुसूचित जाति समाज के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति समाज के कुछ प्रमुख उप जातियों के लिए कल्याण बोर्ड बनाई जाएगी। इनका काम होगा उस समाज के बीच के लोगों के पास जाना और उनकी समस्याओं को जानना।

  • पंचतीर्थ की दी जानकारी
  • ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान

पंचतीर्थ की दी जानकारी

अंबेडकर महाकुंभ में पहुंचे मुख्यमंत्री ने लाडली बहनों को प्रदेश सरकार की सबसे लेटेस्ट योजना लाडली बहना योजना से भी अवगत कराया है। साथ ही साथ उन्होंने लोगों को तीर्थ दर्शन योजना की भी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 21 मई से हवाई जहाज के माध्यम से तीर्थ दर्शन कराया जाएगा। इस तीर्थ दर्शन योजना में पंचतीर्थ कराया जाएगा। इस तीर्थ दर्शन में बाबा साहब के जन्म स्थान, शिक्षा स्थल, जंहा संविधान का निर्माण हुआ, दीक्षा भूमि और मुंबई जहां परिनिर्वाण हुआ शामिल है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान

आज के महाकुंभ में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मेरी पत्नी के पूर्वज सयाजीराव गायकवाड़ महाराज ने बाबा साहब को पढ़ाई के लिए विदेश भेजा था। कांग्रेस के लोगों द्वारा बाबा को कभी सम्मान नहीं मिला। बाबा साहब को सम्मान के लिए 75 साल इंतजार करना पड़ा। इसी दौरान ज्योतिरादित्य ने मुख्यमंत्री को हाथ जोड़कर कहा कि ग्वालियर में अंबेडकर धाम बनाने के लिए सरकारी जमीन दिया जाए।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT