होम / मुख्यमंत्री कमलनाथ का खाद की कमी को लेकर सरकार पर सीधा हमला: बोले 18 वर्षो से कृषि को लाभ का धंधा बना रहे हैं शिवराज

मुख्यमंत्री कमलनाथ का खाद की कमी को लेकर सरकार पर सीधा हमला: बोले 18 वर्षो से कृषि को लाभ का धंधा बना रहे हैं शिवराज

• LAST UPDATED : November 14, 2022

खाद की कमी के चलते किसानों की परेशानी पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश सरकार पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हर जिले से खाद की कमी को लेकर शिकायतें आ रही हैं। किसान आंदोलन कर रहे हैं। फिर भी शिवराज सिंह कहते हैं कि कोई कमी नहीं है। प्रदेश का किसान परेशान है।

किसान कभी खाद के लिए सोसाइटियों के सामने कतार लगाए खड़े होकर संघर्ष करता है तो कभी प्राकृतिक आपदा से नष्ट हुई फसलों का मुआवजा पाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है। इसके बाद भी उसकी जरूरतें पूरी नहीं हो पा रही है।

उन्होंने कहा कि पिछले 18 वर्षों से शिवराज सिंह चौहान कृषि को लाभ का धंधा बना रहे हैं तो आय भी दोगुनी करने की बात करते आ रहे हैं, किन्तु हकीकत सभी के सामने है कि किसान किस हद तक परेशान है। चार दिनी प्रवास पर रविवार दोपहर छिंदवाड़ा पहुंचे कमलनाथ ने एयर स्ट्रिप पर मीडिया से चर्चा में यह बात कही।

कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने प्रदेश के तमाम जिलों के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखे हैं कि पुलिस भाजपा के एजेंट के रूप में काम न करें। निष्पक्ष रहे क्योंकि आगामी वर्ष में विधानसभा के चुनाव होने हैं। पत्र के माध्यम से भेदभाव व पक्षपात की कार्रवाई पर विराम लगाने और निष्पक्ष व निडर होकर अपने कर्तव्यों की पूर्ति करने की बात कही है।