खाद की कमी के चलते किसानों की परेशानी पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश सरकार पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हर जिले से खाद की कमी को लेकर शिकायतें आ रही हैं। किसान आंदोलन कर रहे हैं। फिर भी शिवराज सिंह कहते हैं कि कोई कमी नहीं है। प्रदेश का किसान परेशान है।
किसान कभी खाद के लिए सोसाइटियों के सामने कतार लगाए खड़े होकर संघर्ष करता है तो कभी प्राकृतिक आपदा से नष्ट हुई फसलों का मुआवजा पाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है। इसके बाद भी उसकी जरूरतें पूरी नहीं हो पा रही है।
उन्होंने कहा कि पिछले 18 वर्षों से शिवराज सिंह चौहान कृषि को लाभ का धंधा बना रहे हैं तो आय भी दोगुनी करने की बात करते आ रहे हैं, किन्तु हकीकत सभी के सामने है कि किसान किस हद तक परेशान है। चार दिनी प्रवास पर रविवार दोपहर छिंदवाड़ा पहुंचे कमलनाथ ने एयर स्ट्रिप पर मीडिया से चर्चा में यह बात कही।
कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने प्रदेश के तमाम जिलों के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखे हैं कि पुलिस भाजपा के एजेंट के रूप में काम न करें। निष्पक्ष रहे क्योंकि आगामी वर्ष में विधानसभा के चुनाव होने हैं। पत्र के माध्यम से भेदभाव व पक्षपात की कार्रवाई पर विराम लगाने और निष्पक्ष व निडर होकर अपने कर्तव्यों की पूर्ति करने की बात कही है।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…