होम / मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे विदिशा,फसल नुकसान का लिया जायजा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे विदिशा,फसल नुकसान का लिया जायजा

• LAST UPDATED : March 21, 2023

CM Shivraj reached Vidisha: सीएम शिवराज सिंह चौहान ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर निकले। जिसके चलते उन्होंने सागर और विदिशा जिलों में ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर किसानों से चर्चा की। बता दें कि राज्य में पिछले दो-तीन दिनों से बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है।

विदिशा जिले में भी फसलों पर ओलावृष्‍टि की मार पड़ी है। मंगलवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान फसलों को हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए विदिशा पहुंचे।

ये भी पढ़ेंMental health: मानसिक स्वास्थ्य को तनाव मुक्त रखने के लिए अपनाएं ये तरीके

ओलावृष्टि प्रभावित किसानों से मिलें सीएम शिवराज

सीएम ने ग्राम पटवारी खेड़ी में पहुंचे और किसानों से चर्चा की। साथ ही सीएम ने किसानों को आश्‍वासन दिया कि बेमौसम बारिश, ओलाबृष्‍टि से बर्बाद फसल का पूरा सर्वे कराकर किसानों को पर्याप्त राहत राशि दी जाएगी। बता दें कि मुख्यमंत्री चौहान ने पटवारी खेड़ी के अलावा घुरदा और मढ़ी चौबीसा गांव का भी दौरा किया।

सीएम ने ट्वीट् कर क्या कहा ?

मेरे किसान भाइयों-बहनों संकट की इस घड़ी में स्वयं को अकेला मत समझना, मैं आपके साथ खड़ा हूँ। आपकी क्षति का आकलन करके उसकी भरपाई करेंगे। मैं हर गाँव, हर जिले और हर किसान की चिंता करूँगा।
ये भी पढ़ेंशिवराज कैबिनेट की अहम बैठक आज, कई अहम फ़ैसलों पर लग सकती है मुहर, जानिए क्या हैं मुद्दे

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox