India News (इंडिया न्यूज़), Karnataka assembly elections, भोपाल : इस साल भारत के कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है। जिसके चलते राजनीतिक दल राज्यों को साधने के लिए पूरी तैयारीयों में जूटी है। जिसके चलते चुनावी राज्यों में नेताओं के चुनावी दौर बढ़ गए है। जिस कड़ी में कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रचार तेज हो गया है।
बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेता लगातार कर्नाटक का दौरा कर प्रचार कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज मध्यप्रेदश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे। सीएम शिवराज आज दिनभर कर्नाटक में प्रचार करेंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बीजेपी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक बनाया है। एसे में वह आज कर्नाटक की तीन विधानसभा सीटों पर प्रचार करेंगे। साथ ही बेलगावी की रामदुर्गा विधानसभा से प्रत्याशी श्री चिक्कारेवन्ना के पक्ष में जनसभा करेंगे और चिक्कोडी जिले की हुक्केरी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी श्री निखिल कट्टी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे।
वहीं आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी दो दिन से कर्नाटक के दौर पर है। जिसके चलते उन्होंने कल कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। वीडी शर्मा ने कहा कि ‘कर्नाटक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार का यह कहना कि अगर चुनाव में कांग्रेस जीती तो पीएफआई को वापस लेकर आएंगे। प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर आतंकवाद का समर्थन करना है या फिर वोट बैंक के लिए तुष्टीकरण की नीति है। आज कांग्रेस आतंकवाद और आतंकवाद का समर्थन करने वाले लोगों के साथ खड़ी है। दिग्विजय सिंह जैसे लोग इन्हीं आतंकवादियों का समर्थन करते हैं।
ये भी पढ़े: 25 और 26 को कर्नाटक चुनाव दौरे पर रहेंगे प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, करेंगे कई पदयात्राएं और सभाएं