होम / मुख्यमंत्री का बड़वानी दौरा आज, लाड़ली बहना सम्मेलन में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री का बड़वानी दौरा आज, लाड़ली बहना सम्मेलन में होंगे शामिल

• LAST UPDATED : April 13, 2023

MP Election 2023: मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान आज 13 अप्रैल को दोपहर 12:20 बजे बड़वानी जिले के दौरा करेंगे। जिसके चलते वह निवाली नगर में लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल होंगे। जिले की बहनें मुख्यमंत्री को 211 फीट की राखी बांधेगी। साथ ही मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल पर शासकीय विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे।

साथ ही जन सेवा मित्र, पेसा मोबिलाईजर एवं जन-अभियान परिषद के सदस्यों से संवाद भी करेंगे।

मुख्यमंत्री 150 करोड़ के विकास कार्य का लोकार्पण करेंगे

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महिला सम्मेलन में 371 करोड़ 25 लाख रूपये के कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण करेंगे। इसमें 221 करोड़ 72 लाख रूपये के 9 कार्यों का भूमि-पूजन और 149 करोड़ 53 लाख रूपये की लागत के 5 कार्यों का लोकार्पण शामिल है। जिसके बाद रात 8:00 बजे मुख्यमंत्री अपने ड्रीम प्रोजेक्ट लाडली बहना योजना के कार्यक्रम को लेकर कलेक्टर कमिश्नर से वीसी के माध्यम से चर्चा करेंगे।

ये भी पढ़े : मध्य प्रदेश में कोरोना के 52 नए मामले आए सामने, 226 एक्टिव केस!