India News (इंडिया न्यूज), Christmas 2023: 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्यौहार है। यह क्रिसमस का त्यौहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है। खासतौर पर स्कूलों में क्रिसमस के मौके पर बच्चे सांता क्लॉज और क्रिसमस ट्री की के कपड़े पहनकर पहुंचते हैं। अब प्रदेश में इसे लेकर सरकार ने एक फरमान जारी किया है। लेकिन अब स्कूलों में ऐसे क्रिसमस सेलिब्रेट करने के लिए अनुमति लेना होगा।
बता दें कि शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, अगर कोई स्कूल प्रबंधन बिना माता-पिता के परमिशन के किसी भी बच्चे को सांता क्लॉज की वेशभूषा में कार्यक्रम में भाग दिलाता है, तो संबंधित स्कूल के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। साथ ही शिक्षा विभाग का यह पत्र जिले के सभी निजी स्कूलों के लिए जारी कर दिया गया है।
इस संबंध में शिक्षा विभाग का कहना है कि आयोजन में त्यौहार विशेष की वेशभूषा पहनाकर बच्चों को जबरदस्ती बनाया जाता है। जिससे कई बार अप्रिय स्थिति बनती है। 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्यौहार मनाया जाता है। बता दें कि इससे पहले शाजापुर शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों को ये फरमान जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें :
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…