Land Dispute: निवाड़ी जिले में देर रातजमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इसमें एक ही परिवार के 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कुछ लोगों को हल्की चोट भी आई है। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मामला निवाड़ी जिले की जेरोन तहसील के गांव रोतेरा का बताया जा रहा है।
यह भी पढ़े: CM helpline: सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करना पड़ा भारी, शिकायत वापस नहीं लेने पर पुलिस ने युवक को पीटा
रविवार देर रात गांव के ही पांच सात लोगों ने रामप्रकाश यादव और उनकी पत्नी समेत परिवार के छह लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया। दोनों तरफ से हुए इस खूनी संघर्ष में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। विवाद का मुख्य कारण जमीनी मामला बताया जा रहा है, जिसको लेकर दोनों पक्ष आमने सामने हुए।
इस पर दोनों पक्ष में जमकर संघर्ष हो गया। लोगो ने एक दूसरे पर हमला बोल दिया। बताया जाता है कि जमीन विवाद में लाठी-डंडे आदि का उपयोग किया गया। घायलों के साथ लाठी डंडों से बुरी तरह मारपीट की गई है, सिर पर भी गंभीर चोटें आई है। मारपीट में घायल चारों लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए झांसी स्वास्थ्य केंद्र के लिए रेफर किया गया है। जेरोन पुलिस ने मारपीट करने वाले चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े: Ramsetu: बागेष्वरधाम के पीठाधीश्वर ने कहा जो राम का नहीं वो बाप का नहीं!
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…