इंडिया न्यूज़, Bhopal News : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कॉलेजों और संस्थानों में ब्लैकमेलिंग के मामले को पुलिस प्रशासन गंभीरता से लें। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने महाविद्यालय परिसरों एवं छात्रावासों में विशेष सतर्कता बरतने तथा ऐसी घटनाओं में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये।
चौहान ने पुलिस अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि कॉलेजों और छात्रावास परिसर में प्रवेश न करें। मुख्यमंत्री चौहान ने आईटीआई छात्र को ब्लैकमेल करने की घटना और इस संबंध में की गई कार्रवाई के संबंध में भोपाल में पुलिस अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई।
सुबह सीएम आवास कार्यालय में बुलाई गई बैठक में डीजीपी सुधीर सक्सेना, सीपी भोपाल मकरंद देउस्कर, कलेक्टर भोपाल अविनाश लवानिया समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि ब्लैकमेलिंग की प्रवृत्ति को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं।
ये भी पढ़े : चीतों की घर वापसी से उत्साह लौटा है: पीएम मोदी