इंडिया न्यूज़, Indore news: मध्य प्रदेश न्यूज़ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर से श्योपुर एवं बड़ौदा नगर की जलावर्धन योजना का शिलान्यास किया। इस योजना का मुख्य उदेश्य पेयजल समस्या का समाधान होगा। इस योजना पर 178 करोड़ की लागत की गयी है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम को वर्चुअली रूप से संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में कुपोषण की रोकथाम के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। इसके लिए अनेक योजनाओं और कार्यक्रमों का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इन योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन समाज की सहभागिता के बगैर अधूरा है।
उन्होंने कहा कि कुपोषण को दूर करने के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ियों की सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए जन सहयोग एकत्र किया जा रहा है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों का आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक जन सहयोग प्रदान करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में स्वच्छता का कार्य जन आंदोलन के रूप में हाथ में लिया गया है। श्योपुर एवं बड़ौदा जैसे शहर भी स्वच्छता के क्षेत्र में पीछे नहीं रहना चाहिए।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि श्योपुर के सर्वांगीण विकास में कोई कसर नहीं रखी जा रही है। श्योपुर सर्वांगीण विकास किया जा रहा है। स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली, पानी, आवास आदि मूलभूत सुविधाओं के विस्तार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज शिलान्यास हुई योजना दूरदृष्टि सोच का परिणाम है। इस योजना से पेयजल समस्या का निदान होगा। हमारा प्रयास रहेगा कि इस योजना का कार्य तीन वर्ष के निर्धारित समय से पूर्व पूर्ण हो जाए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि पेयजल जीवन की मूलभूत जरूरत है। इस जरूरत की पूर्ति के लिए मध्यप्रदेश में राज्य शासन विशेषकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्योपुर एवं बड़ौदा के जलावर्धन की योजना 178 करोड़ रुपये लागत की है। इस योजना में पार्वती नदी से इन दोनों शहरों में जल पहुंचाया जाएगा। इन दोनों शहरों में योजना पूर्ण होने के बाद सातों दिन भरपूर पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री चौहान के प्रति आभार व्यक्त कर कहा कि श्योपुर लगातार विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है।
ये भी पढ़े: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मार कर हत्या
ये भी पढ़े: दुबई के अबूधाबी में आयोजित होगा आईफा 2022 अवॉर्ड समारोह
ये भी पढ़े: अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ के लिए दिल्ली रवाना हुईं कंगना रनौत
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…