होम / CM in Gwalior: ग्वालियर में मुख्यमंत्री का ऐलान,  एक लाख को देंगे रोजगार

CM in Gwalior: ग्वालियर में मुख्यमंत्री का ऐलान,  एक लाख को देंगे रोजगार

• LAST UPDATED : November 4, 2022

CM in Gwalior: आज रोजगार दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बात चीत करते हुए कहा कि सरकार एक साल में एक लाख लोगों को रोजगार देगी। महीने में एक दनि रोजगार दिवस का कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी की सरकार करती है। हम तीनों तरह से रोजगार देने का प्रयत्न कर रहे है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह शुक्रवार को अल्प प्रवास पर ग्वालियर आए थे।

इसी दौरान आगे उन्होंने कहा इनमें सरकारी नौकरी, स्वजरोजगार व प्रायवेट संस्थानों में नौकरी दिलाने का प्रयास कर रहे हैं। नवंबर में लगभग 40 हजार शासकीय नौकरियों के विज्ञापन निकले जा रहे हैं। सालभर में एक लाख लोगों को शासकीय नौकरी मिल जाएगी। शासकीय नौकरियों के अतिरिक्त हमने यह भी तय किया कि स्वरोजगार की जितनी भी योजनाएं है। उनसे भी युवाओ को जोड़ जाए। मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजनाएं हैं उनके तहत हम हर महीने जवानों को स्वरोजगार के अवसर देंगे। आज पीथमपुर से रोजगार दिवस के कार्यक्रम संपन्न कर रहे हैं। यहां पर लगभग तीन लाख लोगों को स्वरोजगार की योजनाओं के लिए लोन मिलेगा और कई योजनाओं का लाभ मिलेगा। अलग अलग योजनाओं में सब्सिडी का लाभ बेरोजगारों को मिलेगा।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox