India News(इंडिया न्यूज़),CM in Singrauli: प्रदेश के मुख्यमंत्री कल गुरूवार को पहली बार सिंगरौली पहुंचे। यहां सीएम ने लोगों को करोड़ों की सौगात दी है। सीएम ने यहां 229.55 करोङ रुपये के निर्माण कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। सीएम ने हवाई पट्टी को अपग्रेड करने की घोषणा की है। बस इतना ही नहीं सीएम ने उपभोक्ता फोरम की स्थापना करने की भी बात कही है।
सीएम मोहन का कार्यक्रम जिला मुख्यालय के बिलौजी स्थित एनसीएल बाउंड्री में आयोजित किया था, जहां उन्होंने 229 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम के दौरान सीएम ने शहरी आजीविका मिशन और अन्य योजनाओं के लाभार्थी को हितलाभ दिया। इस दौरान वहां नगरीय मंत्री प्रतिमा बागरी, पंचायत राज्य मंत्री राधा सिंह, विधायक राम निवास साह, राजेन्द्र मेश्राम, विश्वामित्र पाठक के साथ सभी पूर्व विधायक और जिलाध्यक्ष समेत कई नेता शामिल रहे।
सीएम मोहन यादव ने कहा कि हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता विकास कार्य है। देश के पीएम मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार में ऐतिहासिक विकास कार्य हो रहा है। बीजेपी सरकार पर देश की जनता का जिस तरह से विश्वास बढ़ा है उस पर खरा उतर कर हमारी पार्टी अनगिनत विकास कार्य कर रही है। कुछ दिन पहले लालू यादव ने पीएम मोदी पर तंज कसा था जिस पर सीएम ने भी पलटवार किया था कहा कि मोदी जी का कोई राजनीतिक पारिवारिक पृष्ठभूमि नहीं है, बावजूद वह गुजरात के सफलतम मुख्यमंत्री और अब देश के सबसे लोकप्रिय सफल प्रधानमंत्री हैं।
आगे कहा कि जनता के साथ और विश्वास से पूरे भारत की जनता पीएम मोदी का परिवार है। सीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियों ने जिस तरह से राम का नाम लेने और राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के आमंत्रण को ठुकराया है, उसी तरह जनता भी उन्हें ठुकरायेगी।
ये भी पढ़ें :
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…