India News(इंडिया न्यूज़), CM Mohan: मध्य प्रदेश की कमान संभालने के बाद से मुख्यमंत्री मोहन यादव एक्शन मोड में है। सीएम मोहन खासकर कानून व्यवस्था को लेकर सख्त नजर आ रहे हैं और प्रशासनिक स्तर पर कई बदलाव कर रहे है। नए साल के अवसर पर सीएम ने एक बड़ा फैसला लिया है। सीएम ने अपराधों को रोकने के लिए कहा कि हर गांव के प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाए जाएंगे।
बता दें कि बीते दिन सोमवार को सीएम यादव इंदौर संभाग के खरगोन में आयोजित संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक हुई। बैठक के दौरान सीएम ने कहा कि अपराधों पर प्रभावी निगरानी एवं अपराधों की ट्रेसिंग के लिये अब गांवों के प्रमुख चौराहों और पब्लिक प्लसे पर पंचायतों के माध्यम से सीसीटीवी कैमरे लगवाये जायें। जिसके लिए उन्होंन जन सहयोग की बात भी कही है। सीएम मोहन ने सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाने के भी निर्देश दिए गए है।
सीएम ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में पुलिस का अपना बैंड होना चाहिये। साथ ही कहा कि जिसके लिए होम गार्ड के जवानों को पुलिस बैंड में भर्ती किया जाए। आगे कहा कि इसके लिए प्रदेश में कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। शिवराज सरकार की योजनाओं को बंद करने की अटकलें पर सीएम ने कहा कि कोई भी योजना बंद नही होगी।
ये भी पढ़ें :
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…