India News(इंडिया न्यूज़), CM Mohan: मध्य प्रदेश में मुख्यंत्री के नाम का ऐलान होने के बाद अब मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर चर्चा हो रही है। ऐसे में प्रदेश की राजनीति पर असर डालने वाली मुलाकातों के दौर देश की राजधानी दिल्ली में शुरू हो गए हैं। इसी को लेकर प्रदेश के सीएम मोहन यादव गुरुवार से दिल्ली में है। इसी कवायद के तहत सीएम मोहन ने पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है।
बता दें कि मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री मोहन यादव पहले अमित शाह से मिलने पहुंचे। जहां उन्होंने अमित शाह को पुष्प गुच्छ भेंट किया। जानकारो की माने तो वो प्रदेश के संभावित मंत्रियों की लिस्ट लेकर केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात कर रहे हैं। मुलाकातों के इन्ही दौर से होते हुए उन्हें उनकी कैबिनेट मिलेगी। अमित शाह से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी से मुलाकात करने के दौरान मुख्यमंत्री के साथ मध्य प्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा भी मौजूद रहे।
सीएम मोहन ने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह से हुई इन मुलाकातों की तस्वीरें सोशल मीडिया एक्स पर फोटो शेयर की है। साथ ही उन्होंने बताया कि उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात कर मध्य प्रदेश के विकास, प्रगति और जनहित से जुड़ी कई योजनाओं के संबंध में मार्गदर्शन प्राप्त किया। गृह मंत्री अमित शाह से हुई मुलाकात को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि उनसे राज्य की अलग-अलग जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर चर्चा हुई।
ये भी पढ़ें :
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…