India News(इंडिया न्यूज़), CM Mohan: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव कुछ ही देर में दिल्ली पहुंच जाएंगे। CM मोहन दिल्ली आते ही सीधे जेपी नड्डा और अमित शाह से मुलाकात करेंगे। लेकिन सबसे ज्यादा जिक्र जिस बात का हो रहा है। वह यह है कि सीएम मोहन की कैबिनेट में कौन-कौन मंत्री बनेगा। हालांकि सूत्रों का कहना है कि पहली सूची में करीब 20 से 22 विधायकों को मंत्री बना सकते है। 20 मंत्री की लिस्ट सीएम मोहन अपने साथ लेकर दिल्ली आ रहे हैं।
बता दें कि यह उम्मीद लगाई जा रही है कि 22 दिसंबर को कल मंत्रीमंडल विस्तार का कार्यक्रम हो सकता है और नए मंत्रियों को शपथ भी दिलाई जा सकती है। उसके बाद सभी विधायकों और सांसदों को पीएम मोदी द्वारा दी गई संकल्प यात्रा में लगना होगा। भाजपा लोकसभा चुनावों की तैयारी में जूट गई है। जिसकी शुरूआत संकल्प यात्रा के जरिए हो रही है, जिसमें सभी बीजेपी विधायक और सांसद जनता के बीच जाएंगे और केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में ही बात करेंगे।
भाजपा आलाकमान के सामने असली चुनौती अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव है जिसके ध्याऩ में रखकर ही मंत्रिमंडल का विस्तार होना है। यह माना जा रहा है कि भाजपा इसको ध्यान में रखकर लोकसभा से एक एक विधायक को मंत्री बना सकती है। साथ ही दूसरी चुनौती है उन नेताओं की है जिन्हे सांसद से हटाकर चुनाव लड़ाया गया और वो जीत गए। उनमे से एक नरेंद्र तोमर विधानसभा अध्यक्ष बन गए लेकिन प्रह्लाद पटेल, राकेश सिंह, रीति पाठक और कैलाश विजयवर्गीय पर अभी सस्पेंस है।
ये भी पढ़ें :
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…