होम / CM Mohan: महिला कर्मचारी से जूते पहनाने के मामले में SDM पर CM ने लिया एक्शन

CM Mohan: महिला कर्मचारी से जूते पहनाने के मामले में SDM पर CM ने लिया एक्शन

• LAST UPDATED : January 25, 2024

India News (इंडिया न्यूज), CM Mohan: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने सिंगरौली में महिला कर्मचारी से जूते पहनने वाले एसडीएम को हटाने के आदेश दिए गए है। 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के दिन सिंगरौली के हनुमान मंदिर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान एसडीएम असवन राम चिरावन को एक महिला कर्मचारी ने जूते पहनाए थे। जिसका फोटो वायरल हो गया। सीएम ने इस पर एक्शन लिया।

CM ने SDM पर लिया एक्शन 

बता दें कि सीएम मोहन यादव ने कहा कि सिंगरौली जिले के चितरंगी में एसडीएम द्वारा एक महिला से उनके जूते के फीते बंधवाने का मामला सामने आया है, जो अत्यंत निंदनीय है। इस घटनाक्रम को लेकर SDM को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश जारी किए गए है। हमारी सरकार में नारी सम्मान सर्वोपरि है। इस मामले में फोटो वायरल होने के बाद महिला कर्मचारी और एसडीएम का स्पष्टीकरण भी आया था।

कर्मचारी ने कही ये बात 

एसडीएम असवन राम चिरावन ने बताया कि मेरे पैर में कुछ दिन पहले चोट लगी थी, जिससे मेरे घुटने मुड़ नहीं रहे थे। 22 जनवरी को राम प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के लिए मैंने मौके पर अपने जूते खोले थे। कार्यक्रम के बाद जूते पहन लिए थे, पर उसके लेस खुले थे। मुझे बाद में पता चला कि महिला कर्मचारी ने जूते के लेस बांधे हैं। जूते पहनाने वाली महिला ने कहा कि साहब के पैर में चोट लगी थी। मैंने स्वेच्छा से उनके जूते के लेस बांधे थे ताकि वो कहीं गिर न जाएं। मुझे ऐसा करने के लिए किसी ने नहीं कहा था।

ये भी पढ़ें :

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT