India News(इंडिया न्यूज़), CM Mohan: मध्य प्रदेश में भाजपा ने भारी जीत के बाद पार्टी आलाकमान ने मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव को बनाया। अप्रत्याशित रुप से सीएम का पदभार ग्रहण करने के बाद सीएम मोहन को लगातार बधाई मिल रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश के सीएम के भोज निमंत्रण पर नई दिल्ली स्थित मध्य प्रदेश भवन पहुंचे।
बता दें कि इस दौरान उनके साथ राज्यसभा सदस्य विवेक तंखा भी मौजूद रहे है। सोशल मीडिया एक्स पर शेयर करते हुए विवेक तंखा ने सीएम मोहन यादव को टैग करते हुए लिखा कि सत्ता पक्ष के दो पहलू होते हैं। सत्ता पक्ष और विपक्ष। आगे लिखा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के भोज निमंत्रण पर दिग्विजय सिंह, राज्यसभा सदस्य राजमणि पटेल और मैं (विवेक तंखा) मोहन यादव को बधाई देने गए।
सीएम मोहन यादव से मुलाकात के बाद राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने कहा कि “जनता ने उन्हें मौका दिया है, अब अपने वादे और गारंटी पूरी करें। आगे कहा कि “जब भी मोहन यादव सरकार की तरफ से सकारात्मक सहयोग मांगा जाएगा, दिया जाएगा। ” संसद की सुरक्षा और सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि “13 दिसंबर को संसद में जो घटना हुई, उसके बारे में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सदन में कोई वक्तव्य नहीं दिया है। इस पर हम लोगों को आपत्ति रही।”
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि “सदन में हमारी मांगों को ठुकरा दिया गया और मांग करने वाले सांसदों को सदन से निलंबित कर दिया है। ये लोकतंत्रीय परंपराओं के खिलाफ है।” संजय सिंह को भारतीय कुश्ती महासंघ का नया अध्यक्ष बनाए जाने और सांसद बृजभूषण पर लगे आरोपों के बावजूद कार्रवाई नहीं होने पर ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता साक्षी मलिक ने कुश्ती से सन्यास लेने की घोषणा की है। जिसको लेकर जब दिग्विजय सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि “जो मामले उन पर (बृजभूषण सिंह) पर दर्ज हुए हैं, उसको अंतिक कार्रवाई तक इंतजार करना चाहिए।”
ये भी पढ़ें :
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…