India News(इंडिया न्यूज़), CM Mohan Yadav Cabinet: सीएम मोहन यादव की मंत्रिमंडल विस्तार का रास्ता साफ बै। CM यादव सहित दो डिप्टी सीएम के साथ एमपी सरकार का कोरम अधूरा है, क्योंकि अभी कैबिनेट का विस्तार नही हुआ है। इसे बनाने की कवायद कई दिनों से लगाई जा रही है। जिसे अब फाइनल कर दिया गया है। कल गुरूवार को दिल्ली में बड़ी बैठक हुई, जिसमें खुद सीएम मोहन यादव कई विधायकों के नामों की लिस्ट लेकर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से मिलने के लिए पहुंचे और उसके बाद एमपी भवन में मध्यप्रदेश के सांसदों के साथ भी बैठक हुई।
बता दें कि मध्यप्रदेश सरकार की कैबिनेट को अधूरा नहीं छोड़ा जा सकता है। इसलिए भाजपा के अंदर तय किया गया है कि सीएम मोहन यादव की कैबिनेट का विस्तार 24 दिसंबर को होने की संभावना है। पहले क्रम में करीब 20 मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है, जिसमें अधिकतर को कैबिनेट और कुछ को राज्य मंत्री बनने का अवसर मिल सकता है।
सूत्रों के अनुसार बता दें कि सीएम मोहन यादव ने जिन नामों पर जेपी नड्डा और अमित शाह के साथ बातचीत की गई है। उनमें सभी गुटों और जातीय समीकरणों को साधने की कोशिश है। वहीं, सूत्रों के अनुसार जिन नामों पर मंत्री बनाए जाने को लेकर चर्चाएं की गई है। उनके नाम गोविंद राजपूत, प्रद्वुम्न सिंह तोमर , तुलसी सिलावट, विश्वास सारंग, रमेश मेंदोला, इंदर सिंह परमार, निर्मला भूरिया, मंजू दादू, एंदल सिंह कंषाना, अंबरीष शर्मा गुड्डू, बृजेंद्र यादव, दिव्यराज सिंह, कुंवर टेकाम, संपतिया उईके, ओमप्रकाश ध्रुवे, रामेश्वर शर्मा, विष्णु खत्री, कृष्णा गौर, विश्वास सारंग, विजय शाह, ललिता यादव, प्रदीप लारिया, बृजेंद्र प्रताप सिंह, हरीशंकर खटीक, गोपाल भार्गव, देवेंद्र कुमार जैन, प्रियंका मीणा, भगवान दास सबनानी, सुरेंद्र पटवा, राकेश सिंह, राजेश सोनकर, राजकुमार मेव, मधु वर्मा
ये भी पढ़ें :
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…