India News (इंडिया न्यूज), Mohan Yadav in Ujjain: उज्जैन में सालों बरसों से एक मिथक चला आ रहा है कि कोई भी राजा यहां रात नहीं रूकता है। इसी मिथक के चलते देश के पीएम से लेकर सीएम और राज्यपाल यहां रात में नहीं रुकते थे। यह कहा जाता है कि उज्जैन के राजा महाकाल हैं और उनके साथ कोई दूसरा राजा नहीं रुक सकता है। लेकिन एमपी के नए सीएम मोहन यादव ने इस मिथक को तोड़ा है। वह रात यहां रुके। उन्होंने कहा कि मैं उनका बेटा हूं और मैं यहां रुक सकता हूं।
बता दें कि CM ने इसके पीछे एक दिलचस्प कहानी बताई। साथ ही उन्होंने कहा कि सिंधिया महाराज ने एक राजनीतिक के तहत कोई आक्रमण ना हो और अपनी राजधानी को ग्वालियर ले जाना था, इसलिए यह मिथक बनाया गया था। सीएम ने कहा कि राजा महाकाल तो पूरी दुनिया के राजा हैं, अगर उन्हें नुकसान ही करना होगा तो कहीं भी कर सकते हैं। नगर निगम सीमा से क्या लेना देना है। महाकाल केवल नगर निगम सीमा के राजा थोड़ी हैं, वह पूरे ब्रह्मांड के राजा हैं। भगवान महाकाल की इच्छा थी कि मुझे उन्होंने सीएम बनाया और कहा कि तुम यहां मिथक तोड़ो।
सीएम मोहन यादव ने उज्जैन में रात भर रूकने का मिथक तोड़ते हुए कहा कि राजनीतिक रणनीति के हिसाब से जाने-अनजाने अपन भी कहते थे कि राजा रात नहीं रुकेगा। अरे राजा तो बाबा महाकाल हैं, हम तो बेटे हैं उनके। क्यों नहीं रात रुकेंगे। बाबा महाकाल के बाल बच्चे हम हैं। बाबा महाकाल नगर निगम तक ही रहेंगे यह कौन सी बात है ब्रह्मांड में कहां कोई बच सकता है बाबा महाकाल ने टेढ़ी निगाह कर ली है तो बाबा तो जन्म देने वाले हैं। आशीर्वाद देने वाले हैं, इसलिए बाबा ने कहा कि तुम्हारे उज्जैन में ही देता हूं तो झंझट ही खत्म। काय का डर हो, बाबा को लोगों का यह डर मिटाना है।
ये भी पढ़ें: