होम / CM Mohan Yadav: कानून व्यवस्था को लेकर CM मोहन ने किया बदलाव, IPS अफसरों को सौंपी ये जिम्मेदारी

CM Mohan Yadav: कानून व्यवस्था को लेकर CM मोहन ने किया बदलाव, IPS अफसरों को सौंपी ये जिम्मेदारी

• LAST UPDATED : December 24, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंभी पद की कमान संभालने के बाद CM मोहन एक्शन मोड में हैं। कानून व्यवस्था को लेकर सीएम का रवैया टाइट नजर आ रहा है। सीएम ने सबसे बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कर दिया है। सीएम ने लॉ एंड आर्डर के लिए ADG स्तर के IPS अधिकारी को संभागों की जिम्मेदारी सौंपी है।

इन अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

1 दिन पहले अपर मुख्य सचिव स्तर के IAS अधिकारियों को संभागों का प्रभार देने के बाद अब लॉ एंड आर्डर के लिए ADG स्तर के IPS अधिकारी को संभागों की जिम्मेदारी सौंपी है। बता दें कि भोपाल की जिम्मेदारी IPS विजय कटारिया, इंदौर की जिम्मेदारी IPS जयदीप प्रसाद को सौंपी है। सभी दस संभागों में चु​निंदा IPS अधिकारी को लॉ एंड ऑर्डर की निगरानी की जवाबदारी सौंपी गई है।

रीवा संभाग- अनिल कुमार

सागर संभाग- संजीव शमी

जबलपुर संभाग- चंचल शेखर

इंदौर संभाग- जयदीप प्रसाद

उज्जैन संभाग- योगेश देशमुख

भोपाल संभाग- विजय कटारिया

नर्मदापुरम संभाग- आलोक रंजन

ग्वालियर संभाग- प्रज्ञा रिचा श्रीवास्तव

शहडोल संभाग- योगेश मुदगल

चंबल संभाग- पवन श्रीवास्तव

लॉ एंड ऑर्ड को लेकर सख्त हैं -CM

सीएम मोहन लॉ एंड ऑर्ड को लेकर सख्ती से नजर आ रहे हैं। इस बड़े प्रशासनिक फेरबदल से पहले उन्होंने 2 अन्य शहरों में पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था लागू करने का भी ऐलान किया गया था। वहीं, भोपाल और इंदौर के बाद ग्वालियर और जबलपुर में भी पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू किया गया है।

ये भी पढ़ें :