India News (इंडिया न्यूज), CM Mohan Yadav: एमपी के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विधानसभा चुनाव 2023 में मतगणना के 3 दिन पहले टावर चौक चौराहे पर चुनावी सभा के दौरान कांग्रेस को अल्टीमेटम दे दिया था, सीएम ने कहा था कि भगवान महाकाल के दरबार का माइक बंद करवाने की औकात कांग्रेस में नहीं है, सीएम ने धमकी देते हुए कहा था ‘जहां से आए हो, वहीं गाढ़ देंगे’ अब मोहन यादव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
विधानसभा चुनाव 2023 के अंतिम दौर का प्रचार-प्रसार उज्जैन के दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में चल रहा था, इस दौरान किसी ने उच्च शिक्षा मंत्री और उज्जैन दक्षिण से उम्मीदवार मोहन यादव को यह बात बताई कि जब कांग्रेस की सरकार आई थी उस समय महाकालेश्वर मंदिर के शिखर पर लगे माइक को बंद कर दिया गया था, इसी माइक से सभी आरतियों का प्रसारण होता है, इसके बाद भाजपा प्रत्याशी मोहन यादव ने उज्जैन के टावर चौक पर बनाए गए चुनावी मंच से कांग्रेस को कड़ी चेतावनी दी थी।
सीएम ने कहा था, ‘कांग्रेसी जहां से आए हैं उन्हें वहीं गाढ़ देंगे, वह उज्जैन के विकास में बाधा नहीं बन सकते हैं,’ उन्होंने यह भी कही थी कि ‘चार-चार बार उज्जैन की जनता ने धूल चटा दी है, इसके बाद भी उनकी अकल ठिकाने नहीं आई है, इस बार फिर जनता कांग्रेस को उनकी औकात दिखा देगी।’
Read More:
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…