India News MP ( इंडिया न्यूज ), CM Mohan Yadav: मंगलवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एक बड़ी घोषणा की है। आने वाले स्वतंत्रता दिवस को लेकर यह घोषणा की गई है। दरअसल सीएम मोहन ने यह ऐलान किया है कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन प्रभारी मंत्री ही प्रदेश के सभी जिलों में झंडा वंदन करेंगे। बता दें कि जिला प्रभारी मंत्रियों पर यह फैसला कई दिनों से प्रतीक्षित था।
मध्य प्रदेश में 55 जिले हैं वहीं सीएम सहित कुल 32 मंत्री हैं। अब इन सभी मंत्रियों को जिलों का प्रभार सौंपा जाएगा। मंत्रियों की संख्या जिलों की कुल संख्या से कम होने के कारण प्रदेश के वरिष्ठ मंत्रियों को दो या तीन जिलों का प्रभार सौंपा जा सकता है। इस ऐलान के बाद अब कुल सात महीनों के बाद जिलों को प्रभारी मंत्री मिलेंगे। भाजपा मुख्यालय में जिला अध्यक्ष और प्रभारियों की बैठक के बाद प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव ने यह घोषणा की है। इस विषय में जानकारी देते हुए मोहन यादव ने कहा है कि 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस को सभी जिलों में प्रभारी मंत्री ही झंडावंदन करेंगे।
लंबे समय से प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति में देरी के कारण जिलों में विकास संबंधी गतिविधियों में भी गिरावट आई हुई है। विधानसभा चुनाव और मंत्रिमंडल विस्तार को अब लगभग सात महीने हो गए हैं लेकिन अभी तक जिलों में प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति नहीं हो पाई है। इस कारण से तमाम विकास कार्य भी रुके हुए हैं। अब यह माना जा रहा है कि जल्द ही जिलों के प्रभारी की सूची जारी की जा सकती है। जिलों में प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति के बाद अब कई रुके हुए कामों में भी तेजी आ सकती है।
Also Read:-Ujjain News: उज्जैन में एक अकाउंटेंट की झाड़ियों में मिली शव, जानें पूरा मामला