होम / CM Mohan Yadav in Bihar: सीएम मोहन यादव पहुंचे बिहार, जानें क्यों होने लगी लालू परिवार से तुलना?

CM Mohan Yadav in Bihar: सीएम मोहन यादव पहुंचे बिहार, जानें क्यों होने लगी लालू परिवार से तुलना?

• LAST UPDATED : January 18, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), CM Mohan Yadav in Bihar: CM मोहन यादव गुरुवार यानी आज बिहार के दौरे पर हैं, बिहार दौरे पर उनका जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है, महिलाओं ने सीएम का गुलाब के फूल देकर स्वागत किया तो वहीं दूसरी तरफ बिहार के लोगों में भी मुख्यमंत्री मोहन यादव को लेकर काफी क्रेज देखा गया, स्थानीय लोगों न तो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की तुलना लालू यादव परिवार से कर रहे हैं, स्थानीय लोगों ने बताया कि लालू यादव और उनको बैटे तेजस्वी और तेज प्रताप यादव ने हमारे बिहार के लिए कुछ नहीं किया, हमें पढ़ा-लिखा सीएम मोहन यादव जैसा चाहिए।

CM करेंगे चाय पर चर्चा

जानकारी के मुताबिक बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव आज दोपहर करीब 12:10 बजे पटना एयरपोर्ट स्थित स्टेट हेंगर पहुंचे, यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया, इसके बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव गांधी मैदान स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल के लिए रवाना हुए, श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल पहुंचने के बाद सीएम यहां विशिष्ट लोगों के साथ चाय पर चर्चा करेंगे।

इस तरहा रहेगा CM मोहन यादव का दौरा

मुख्यमंत्री मोहन यादव इसके बाद वीरचंद पटेल मार्ग स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे जहां भाजपा सांसदों, विधायकों, पूर्व सांसदों और पूर्व विधायकों के अलावा प्रदेश पदाधिकारियों के साथ सीएम की बैठक होगी जिसमें लोकसभा चुनाव 2024 और बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी, बैठक के बाद भाजपा कार्यालय से रवाना होकर मुख्यमंत्री मोहन यादव 4:20 बजे पटना स्थित इस्कॉन टेंपल जाएंगे जहां दर्शन और पूजन के साथ-साथ इस्कॉन मंदिर समिति द्वारा CM मोहन यादव का स्वागत किया जाएगा, CM मोहन यादव कल शाम 4:50 बजे भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे।

Read More:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT